Tuesday, December 27, 2016

पेटीएम वॉलेट क्या है ? कैसे करें इसका उपयोग

नोट बंदी के बाद से कई सारे ई वैलेट काफी चलन में आयें है जिसमे कुछ नए हैं और कुछ पहले से चल रहे थे पेटीएम भी इन्ही ई वैलेट माध्यम में से एक है | यह वन 97 कम्युनिकेशन कम्पनी का एक सेवा है जो डिजिटल पेमेंट में उपयोगी है | कैसे करें पेटीएम का उपयोग बता रहे हैं गूगल सर्टिफाइड आईटी प्रोफेशनल राज कमल त्रिपाठी ......


पेटीएम एक प्रकार का ऑनलाइन बटुआ है । जिसमे आप अपने जेब वाले बटुए की तरह पैसे रख सकते हैं। और फिर इस ऑनलाइन बटुए को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के स्थान पर प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि आपको अपने ऑनलाइन बटुए में पैसे डालने के लिए डेबिट या क्रेडिट-कार्ड का सहारा तो ही लेना पड़ता है।


भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस में पैसे रखने एवं खर्चने के लिए एक मासिक सीमा निर्धारित की है । कोई भी व्यक्ति-विशेष अपने ऑनलाइन बटुए में ना तो दस हजार रुपए से ज्यादा रख सकता है और ना ही इस से अधिक की खरीद दारी कर सकता है । इसके बावजूद भी खाते की सीमा एक लाख रुपए तक की जा सकती है, परन्तु उसके लिए खाते को के वाये सी (KYC) की प्रक्रिया से सत्यापित कराना आवश्यक हो जाता है।

कैसे बनायें पेटीएम एकाउंट :

पेटीएम का उपयोग करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फालो करने होंगे :


  1. अपने स्मार्ट फ़ोन मोबाइल पर प्ले स्टोर में जा कर पेटीएम डाउनलोड करें 
  2. नीचे की तरफ प्रोफाइल ऑप्शन में जा कर अपना पेटीएम एकाउंट रजिस्टर्ड करें 
  3. अपना मोबाइल नम्बर डाले (ईमेल यदि हो तो डाल सकते हैं  यह आवश्यक नहीं है )
  4. अपना पासवर्ड डाले 
  5. अब आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आयेगा इसे डालें 
  6. और साइन अप पर क्लिक करें 


आपका पेटीएम एकाउन्ट रजिस्टर्ड हो गया है

कैसे रखे पैसे :


पेटीएम वैलेट में पैसे रखने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फालो करने होंगे :

  1. अपने मोबाइल पर पेटीएम लॉग इन कर लें 
  2. एड मनी आप्शन पर क्लिक करें 
  3. जो राशि पेटीएम में डालनी है उतने रूपये लिखें 
  4. एड मनी पर क्लिक करें 
  5. एड मनी के लिए क्रेडिट कार्ड/डेविट कार्ड नेट बैकिंग आदि  में से कोई एक ऑप्शन चुनें 
  6. पेमेंट विवरण भरें 
  7. आपका राशि पेटीएम वैलेट में आ गयी है 

कैसे करें भुगतान :

पेटीएम वैलेट से भुगतान के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फालो करने होंगे :

  1. पे ऑप्शन पर जाएँ 
  2. जिसको भुगतान करना है उसका कोड स्कैन करें या मोबाइल ऑप्शन पर जा क्र मोबाइल नंबर डाले 
  3. रुपयें जो देने है डालें
  4. किस के लिए भुगतान है लिखें (यह केवल आपकी जन करी के लिए है )
  5. सेंड पर क्लिक कर दें 

बस आपका पैसा ट्रांसफर हो गया है 



No comments:

Post a Comment